प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पार्टी सोमवार को पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी।

विधायक पांडे ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली भी भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां एक तरफ दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत मंगलवार को संकट मोचन बजरंगी बली की अराधना के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया गया, वहीं सोमवार को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उस दौरान दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस सुखद और सौभाग्यशाली अवसर पर दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 44 में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। करीब 7 जगहों पर भगवान राम के आगमन पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। तीन विधानसभा क्षेत्रों में फिर से सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। वहीं, 16-17 विधानसभा क्षेत्रों में आरती के बाद फल प्रसाद के वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

पांडे ने कहा कि दिल्ली में देश की सबसे अच्छी रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 जनवरी से हुई है, जो 22 जनवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, नेता और कार्यकर्ताओं को कहा है कि जहां भी शोभायात्रा निकाली जा रही है, उसका हिस्सा बनें। जहां भंडारा हो रहा है, वहां अपनी सेवा दीजिए और इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story