दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टीः प्रियंका कक्कड़

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान किए गए कार्यों के बल पर चुनाव लड़ेगी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 10 साल में जो काम दिल्ली में किए हैं, उन्हीं के नाम पर चुनाव लड़ेगी।

कक्कड़ ने कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर तंज कसते हुए उसे अति आत्मविश्वासी करार दिया और भाजपा को अहंकारी पार्टी बताया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story