पहलगाम हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में आआपा ने निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में आआपा ने निकाला कैंडल मार्च


पहलगाम हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में आआपा ने निकाला कैंडल मार्च


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, पार्षद, विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी नेता अपनी-अपनी विधानसभा में शामिल शामिल हुए। साथ ही, आआपा की अपील पर बड़ी तादात में स्थानीय लोगों ने भी कैंडल मार्च में शामिल होकर भारत माता की एकता और अखंडता का प्रण लिया और मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि दी।

आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा देश केंद्र सरकार के फैसले के साथ खड़ा है और चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे।

आआपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्केट, मेन मंडावली रोड, वेस्ट विनोद नगर, पटपड़गंज कैंडल मार्च निकाला और देश के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इसी तरह, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुविंदर शोकीन और वार्ड 45 से पार्षद संतोष पप्पू चिलवाल ने नांगलोई के ज्वालापुरी में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता और अखंडता का प्रण लिया। इसके अलावा, वजीरपुर विधानसभा में बाबा रामदेव मंदिर, नियर गुरुद्वारा से डी व सी-ब्लॉक होते हुए बी-ब्लॉक सब्जी मंडी व बाल्मिकी मंदिर ए से एल ब्लॉक जेजे कॉलोनी तक कैंडल मार्च किया गया।

इसी क्रम में ग्रेटर कैलाश विधानसभा में जमरूदपुर गांव और मादीपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से इसका करारा जवाब देने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को भी आआपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story