सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान की शुरूआत की। इसकी शुरुआत मंत्री गोपाल राय ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास किया। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल भिजवाया इससे दिल्ली के लोग आहत है।
राय ने कहा कि इसी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी भेजा रही है, जिसमें यह अपील की जा रही है कि प्रधानमंत्री आप भी अच्छा काम करें और अरविंद केजरीवाल को भी अच्छा काम करने दें। दोनों की गिरफ्तारीयां बदले की भावना से की गई है।
राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के पास करोड़ों के नोट बरामद हुए उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उसे रिहा कर दिया गया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया घर पर या उनके रिश्तेदारों के यहां कई बार छापेमारी की गई, उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
इसके बावजूद सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसलिए कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। भाजपा चाहती है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार खत्म होनी चाहिए। स्कूल और अस्पताल में हो रहे काम बंद होना चाहिए। राय ने कहा कि बीजेपी का दर्द यही है दिल्ली में काम करने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुच गए, पंजाब में काम करके वह गोवा पहुंच गए। उसके बाद गुजरात पहुंच गए और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।