महिला डॉक्टर के यौन शोषण मामले में आआपा की महिला विधायक एलजी से करेंगी मुलाकात
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण करने वाले मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) पर एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) की महिला विधायक और महिला पार्षद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से आज दोपहर 2 बजे मुलाकात करने जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि आआपा नेता संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा था कि दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है और आरोपित मेडिकल सुपरिटेंडेंट है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एलजी जिन्हें शिकायत मिली वो इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।