महारैली को लेकर आप का डोर टू डोर कैंपेन
नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को 31 मार्च को होने वाली इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर करोल बाग के रेगरपुरा में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को जिस दिन से केंद्र की भाजपा सरकार ने गिरफ्तार कराया है, उस दिन से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों में इस बात को लेकर भारी गुस्सा है कि आखिर एक चुने हुए मुख्यमंत्री को क्यों गिरफ्तार किया गया?
उन्होंने कहा कि एक तरफ सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं और दूसरी तरफ ईमानदारी से दिल्ली के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि जिस सरकारी गवाह के आरोपों के आधार पर उनको जेल में डाला गया है, उसी से भाजपा ने 60 करोड़ रुपये लेकर उसको जमानत दे दिया।
इसलिए आज लोगों में तीखा आक्रोश है और इस तानाशाही के खिलाफ पूरी दिल्ली 31 मार्च को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में इकट्ठा होने जा रही है। इस महारैली में शामिल होने के लिए आज हम घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं और लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि रामलीला मैदान में आएं और शांतिपूर्वक तरीके से लोकतांत्रिक व तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।