'आप' विधायक दुर्गेश पाठक ने नेपाली पार्क में आग पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री
नई दिल्ली, 9 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा राजेंद्र नगर के लोहा मंडी नेपाली पार्क में दो दिन पहले आग लगने से वहां बसे लोगों की झुग्गियां उजड़ गईं। दमकल विभाग एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
विधायक दुर्गेश पाठक ने तुरंत सभी पीड़ितों के लिए खाना, वाटरप्रूफ टेंट, सोने के लिए गद्दे-रज़ाई, पानी आदि की व्यवस्था कराई।
दुर्गेश पाठक ने अपने बयान में कहा कि लोहा मंडी के नेपाली पार्क में बहुत ही दुखद घटना हुई है। आग लगने की खबर मिलते ही हम सब घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिले। ऐसे में पूरी रात हमने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ितों के रहने और खाने का इंतजाम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।