आप ने महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया

आप ने महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया
WhatsApp Channel Join Now
आप ने महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया


आप ने महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद महेश खिची को मेयर और किराड़ी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है।

प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दोनों लोग आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। जनता के बीच इनकी अच्छी पकड़ है। हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों लोग एमसीडी में शुरू किए गए ‘‘आप’’ सरकार के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएंगे और जनता की सेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसे काम करके दिल्लीवालों का दिल जीता है। एमसीडी में हुई हार से बौखलाई भाजपा ने ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए मनीष सिसोदिया के बाद सीएम केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेज दिया।

गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी की घोषणा की।

गोपाल राय ने कहा कि हर साल एमसीडी के मेयर का चुनाव होता है। इस साल रिजर्व कैटेगरी से मेयर का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर के प्रत्याशी महेश खिची होंगे। 45 वर्षीय महेश खिची करोल बाग विधानसभा के देव नगर वार्ड 84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। महेश खिची लंबे समय से आम आदमी पार्टी के लिए काम करते रहे हैं।

डिप्टी मेयर के प्रत्याशी की घोषणा करते हुए गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है। भारद्वाज आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और दूसरी बार किराड़ी विधानसभा के अमन विहार वार्ड 41 से पार्षद चुने गए हैं। 2019 से 2021 नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे। इसके अलावा, वर्क कमेटी और अपाइंटमेंट कमेटी के भी सदस्य रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story