दिल्ली वालों की सुरक्षा को लेकर सोमवार को एलजी से मिलेंगे आआपा नेता
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के अंदर ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था को ठीक करने और दिल्ली वालों को सुरक्षित माहौल देने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता एलजी वीके सक्सेना से मिलेंगे।
शनिवार को नारायणा स्थित एक कार शो रूम में हुई फायरिंग के बाद रविवार को घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी दी। भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में रंगदारी की मांग को लेकर ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली के अंदर बदमाशों का बोलबाला है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों और आम लोगों में दशहत का माहौल है। सोमवार को हम एलजी से मिलकर मांग करेंगे कि दिल्ली में इस प्रकार से गुंडागर्दी नहीं चल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।