भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आआपा नेताओं को लिया गया हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आआपा नेताओं को लिया गया हिरासत में


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने आज दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आआपा दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

सौरभ भारद्वाज ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अगर यह सोच रही है कि वह पार्टी नेताओं को हिरासत में लेकर अपना पाप छुपा लेगी तो वह बहुत बड़ी भूल में है। उन्होंने कहा भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने गुरु साहिब और सिख समाज का अपमान किया है और इस कुकृत्य के लिए भाजपा को माफी मांगनी पड़ेगी।

वहीं नेता संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने अपनी ओछी राजनीति के लिए गुरु साहिब का नाम घसीट लिया। इन्होंने फर्जी वीडियो बनाकर गुरु साहिब का अपमान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और इनके नेताओं को माफी मांगनी पड़ेगी, वरना पूरा सिख समाज इनके खिलाफ उतर आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story