आआपा नेताओं ने लगाया फर्जी वीडियो में गुरु साहिब का नाम डालकर गुरु महाराज की बेअदबी का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
आआपा नेताओं ने लगाया फर्जी वीडियो में गुरु साहिब का नाम डालकर गुरु महाराज की बेअदबी का आरोप


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज और विधायक जनरैल सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर फर्जी वीडियो में गुरु साहिब का नाम डालकर सिख धर्म और गुरु महाराज की बेअदबी का आरोप लगाया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कपिल मिश्रा ने जो फर्जी वीडियो बनाया है, उसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहीं भी गुरु शब्द का उच्चारण तक नहीं किया है। अगर कपिल मिश्रा वाला फर्जी वीडियो भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी ट्वीट कर दें तो उन पर भी आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को अगर झूठी वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं तो उस पर आपराधिक मामला बनता है। इस झूठी वीडियो को जिसने भी ट्वीट किया है, उसके खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा।

जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए भाजपा ने पूरा ड्रामा रचा है। विधानसभा में सरकार द्वारा बेबुनियाद मुद्दे को पैदा किया गया और सदन को नहीं चलने दिया गया। भाजपा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर अपनी ओछी राजनीति शुरू की और यह गुरु साहिब और सिख समाज का अपमान है।

इसके बाद आज आआपा नेताओं ने सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story