आप नेता स्वाति मालीवाल ने राज्य सभा में शपथ लेने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में टेक माथा

आप नेता स्वाति मालीवाल ने राज्य सभा में शपथ लेने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में टेक माथा
WhatsApp Channel Join Now


आप नेता स्वाति मालीवाल ने राज्य सभा में शपथ लेने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में टेक माथा


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। आप नेता स्वाति मालीवाल ने राज्य सभा में शपथ लेने से पहले बुधवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेका, पूजा अर्चना की और बजरंग बली से आशीर्वाद लिया।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मेरा भगवान से अलग रिश्ता है, मैं कर्म में बहुत विश्वास करती हूं। आज मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मुझे शक्ति दें। संसद में और संसद के बाहर देश के जरूरतमंद लोगों की बुलंद आवाज़ बनूं।”

बजट 2024 से अपेक्षाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं देखना चाहूंगी कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए और उनके उत्थान के लिए बजट में क्या है, क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कई स्कीम हैं जिनमें नारेबाज़ी के अलावा कुछ हुआ नहीं। बच्चियों का जीवन नारेबाज़ी से बेहतर नहीं होगा। इस बजट में मैं यह भी देखना चाहूंगी कि मजदूरों, किसानों और बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए क्या प्रावधान हैं।”

शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, “आज मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है, अब से मेरा जीवन पूरी तरह से मेरे देश के लिए समर्पित है। शपथ लेते हुए मैं भावुक थी। मुझे लगा जैसे कि मैं अकेले नहीं, बल्कि भारत की हर उस लड़की, हर उस महिला के साथ शपथ ले रही हूं जिसने अन्याय के खिलाफ़ लड़ने की ताकत दिखाई।”

उन्होंने कहा कि शपथ हर उस महिला के लिए समर्पित है जिसने सपने देखने की हिम्मत रखी और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story