आआपा नेता सौरभ भारद्वाज ने मार्शल के मुद्दे पर विजेंद्र गुप्ता की आलोचना की
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा ) नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधामसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के नेता विजेंद्र गुप्ता के बस मार्शल की बहाली पर दिए बयान की आलोचना की है ।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स हेंडल पर कहा कि भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने 5 अक्टूबर को कहा था कि उपराज्यपाल ने सरकार का प्रस्ताव मान लिया है । इसका मतलब बस मार्शल बहाल हो गये थे। मगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने बस मार्शल की बहाली का ऑर्डर अभी तक नहीं निकाला ? अगर इनकी बहाली नहीं हुई तो पूरी दिल्ली इन बस मार्शलों के लिए सड़कों पर उतरेगी ।
उल्लेखनीय है कि विजेंद्र गुप्ता ने कुछ दिनों पहले ही प्रेस वार्ता का आयोजन कर के दिल्ली सरकार पर बस मार्शल की बहाली का आरोप लगाया था ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।