आम आदमी पार्टी के नेता बलबीर सिंह जाखड़ भाजपा में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी के नेता बलबीर सिंह जाखड़ भाजपा में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now


आम आदमी पार्टी के नेता बलबीर सिंह जाखड़ भाजपा में हुए शामिल


नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ ने अपने सैकड़ों साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। बलबीर सिंह जाखड़ के अलावा आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वरिष्ठ वकील लोकेश वर्मा, पूर्व निगम पार्षद और आप नेता राज खुराना एवं पूजा मदान सहित कई प्रमुख नाम हैं।

इस मौके पर बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही हैं, जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रह कर देखा कि आप नेता ऊपर से चाहे जितना ईमानदार बनने का नाटक कर लें लेकिन वहां सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। कट्टर ईमानदारी का सिर्फ दिखावा है, क्योंकि आए दिन कोई ना कोई घोटाला सबके सामने आ रहे हैं।

इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि समाज के हर वर्ग और नारी शक्ति को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और उसे उन्होंने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 सालों में महिला शक्ति को जो बढ़ावा दिया है, वह अदभुत है, क्योंकि जब हम 26 जनवरी की परेड देखते हैं तो पाते हैं इस बार के कार्यक्रम में 70 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 2014 में आर्म्ड फोर्स में महिला अधिकारी सिर्फ 3000 थीं, जो आज 10 हजार से अधिक हैं।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की कि वह 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा लेकिन उन्होंने यह जवाब नहीं दिया कि आखिर पिछले पांच सालों से वृद्धा पेंशन क्यों नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story