दिल्ली प्रदूषण पर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा, कहा-प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली प्रदूषण पर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा, कहा-प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को राजधानी में लगातार बिगड़ते प्रदूषण स्तर को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि रविवार रात दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 900 के पार पहुंच गया, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार कोई ठोस कदम उठाती नजर नहीं आ रही है।

उन्होंने पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब को दोषी ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि पंजाब में फिलहाल कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है, इसलिए दिल्ली के प्रदूषण के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

आआपा नेता ने आरोप लगाया कि जहां निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए था, वहां सरकारी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बावजूद टोल प्लाजा को फ्री नहीं किया जा रहा है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है और प्रदूषण और अधिक बढ़ रहा है।

पर्यावरण मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंत्री का यह दावा है कि मॉनिटरिंग स्टेशन के पास पानी छिड़कने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसा है तो ये स्टेशन हर मानसून में कैसे सुरक्षित रहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान शासन में बैठे लोगों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और दूरदर्शिता की कमी को दर्शाते हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जनता के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सरकार केवल दिखावटी कदम उठा रही है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story