आआपा पार्षदों ने महापौर के कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
आआपा पार्षदों ने महापौर के कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में शनिवार को आआपा पार्षदों ने कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर स्थित महापौर राजा इकबाल सिंह के कार्यालय के बाहर भेड़-बकरी ले जाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, उन्होंने महापौर से इस्तीफे की मांग की।

महापौर के आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग पर नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने के लिए महापौर राजा इकबाल सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सदन की बैठक में महिला पार्षदों के लिए कथित आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह सिर्फ शब्दों की मर्यादा तोड़ने का मामला नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान का है।

अंकुश नारंग ने कहा कि शुक्रवार को महापौर ने सदन के अंदर जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया, वह उस पद की गरिमा के खिलाफ है। महापौर ने माफी भी मांगी थी। बाद में महापौर कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ बोला ही नहीं। अगर उन्होंने कुछ नहीं बोला, तो फिर वह माफी किस बात की मांग रहे थे?

अंकुश नारंग ने आगे कहा कि यह वही महिलाएं हैं जिन्होंने भाजपा को दिल्ली विधानसभा में 70 में से 48 सीटें दी हैं, केंद्र में तीन-तीन बार सरकार बनाई है और दिल्ली में सातों सांसद जिताकर दिए हैं। उन्होंने कहा कि महापौर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए।

उन्होंने भाजपा से मांग करते हुए कहा कि राजा इकबाल सिंह का इस्तीफा लिया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक तौर पर आकर माफी मांगनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story