संसद में सुरक्षा चूक पर 'आप' ने मोदी सरकार को घेरा

संसद में सुरक्षा चूक पर 'आप' ने मोदी सरकार को घेरा
WhatsApp Channel Join Now
संसद में सुरक्षा चूक पर 'आप' ने मोदी सरकार को घेरा


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई। अचानक ही शून्यकाल के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो शख्स कूद गए। फिलहाल, दोनों शख्स से दिल्ली पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। वहीं, अब इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

केजरीवाल ने कहा कि 2001 में आज के ही दिन संसद पर हुए हमले की बरसी और आज यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। हमारे लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हमलावर कौन थे, वे कैसे घुसे, उनका मकसद क्या था, इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है। कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए।

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत को अभी भी 2001 में हमारी संसद पर हुआ हमला याद है। आज का सुरक्षा उल्लंघन उस काले दिन की दर्दनाक गूंज है, जो उसकी बरसी पर घावों को फिर से खोल रहा है। यह सिर्फ उल्लंघन नहीं है, यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है। अपराधियों का जल्द पर्दाफाश करने के लिए तत्काल गहन जांच की आवश्यकता है। हमारी संसद हमारे राष्ट्र के एक पवित्र प्रतीक के रूप में खड़ी है और अगर हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर सुरक्षित नहीं है, तो क्या हो सकता है? हमें अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं की जमकर रक्षा करनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार, संसद के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा वाच एंड वार्ड के पास होता है। तलाशी लेकर अंदर जाने का काम भी वॉच एंड वार्ड का होता है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि इन लोगों ने तलाशी कैसे ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story