'आप' ने मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट बांट दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

'आप' ने मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट बांट दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील
WhatsApp Channel Join Now
'आप' ने मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट बांट दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील


'आप' ने मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट बांट दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट का वितरण कर दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।

इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों में पैम्फलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से मौजूदा केंद्र सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने से दिल्ली की जनता बहुत दुखी है। लोगों ने तय किया है कि वो अपनी वोट की ताकत से भाजपा को इसका जवाब देंगे।

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हम लोग नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के साथ मेट्रो स्टेशनों पर खड़े होकर पैम्फलेट बांट रहे हैं और लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सोंग लॉन्च होने जा रहा है, जो इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story