मेयर चुनाव पर नगर निगम की बैठक के पहले आप और भाजपा पार्षदों ने किया सदन में हंगामा

मेयर चुनाव पर नगर निगम की बैठक के पहले आप और भाजपा पार्षदों ने किया सदन में हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
मेयर चुनाव पर नगर निगम की बैठक के पहले आप और भाजपा पार्षदों ने किया सदन में हंगामा


नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। मेयर चुनाव मामले पर दिल्ली नगर निगम की बैठक के पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ।

आप का आरोप है कि भाजपा मेयर चुनाव नहीं होने देना चाहती है। भाजपा दलित समाज से मेयर नहीं बनने देना चाहती है। बाद में आप के पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम स्थित सिविल सेंटर में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस हंगामे की वजह से आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई।

दिल्ली में मेयर चुनाव स्थगित होने के बाद आज दिल्ली नगर निगम की बैठक रखी गई थी। इसमें जोरदार हंगामा देखने को मिला। नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। निगम मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में दलित विरोधी लिखी हुई तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

हंगामे के बाद आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तरह गड़बड़ी की आशंका जताई। उन्होंने कहा, दिल्ली में मेयर के चुनाव होने हैं, लेकिन पीठासीन अधिकारी के नाम वाली फाइल उनके पास नहीं भेजी गई है। सौरभ ने दिल्ली मेयर चुनाव में भाजपा के पार्षद को पीठासीन अधिकारी चुनने की साजिश की आशंका जताई है।

सौरभ ने कहा कि दिल्ली के पिछले मेयर चुनाव में आप सबसे बड़ी पार्टी थी। नियम के अनुसार सबसे सीनियर पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाया जाता है, लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भाजपा का एक पार्षद बनाया और बेईमानी से वोट डलवाने की कोशिश की।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story