दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने वित्तपोषित कॉलेजों के लिए जारी किए 100 करोड़

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने वित्तपोषित कॉलेजों के लिए तीसरी तिमाही में भी लगभग 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा इन वित्तपोषित कॉलेजों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 400 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। जबसे दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार आयी है हर साल बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाता है। स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली सरकार ने उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और तीन नए विश्वविद्यालय खोले, मौजूदा विश्वविद्यालयों का विस्तार किया।

दिल्ली की उच्च शिक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्णतः वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनमें आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ.भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कालेज, शहीद राजगुरु कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनस स्टडीज काॅलेज शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story