आम आदमी पार्टी बच्चों के हाथों में पेन और कॉपी पकड़ाने का काम करती है: भगवंत मान

WhatsApp Channel Join Now
आम आदमी पार्टी बच्चों के हाथों में पेन और कॉपी पकड़ाने का काम करती है: भगवंत मान


आम आदमी पार्टी बच्चों के हाथों में पेन और कॉपी पकड़ाने का काम करती है: भगवंत मान


नई दिल्ली, 02 फ़रवरी (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभा व रोड शो कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर काम की राजनीति करने वाले केजरीवाल की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चों के हाथों में पेन और कॉपी पकड़ाने का काम करती है। वहीं भाजपा चुनाव हार रही है।

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर भारी उत्साह है। झाड़ू का बटन दबाकर दिल्ली से भाजपा का सफाया करेंगे।

भगवंत मान ने रविवार को संगम विहार में दिनेश मोहनिया के लिए जनसभा, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया, मालवीय नगर में सोमनाथ भारती और राजेंद्र नगर में दुर्गेश पाठक के समर्थन में रोड शो की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिलों में बसते हैं। लोगों का जोश बता रहा है कि उन्होंने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार चुनकर अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। 05 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आपकी जिम्मेदारी खत्म और अगले पांच साल के लिए हमारी जिम्मेदारी फिर से शुरू हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story