पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
WhatsApp Channel Join Now
पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी


नई दिल्ली, 9 जनवरी (हि.स.)। इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ दिल्ली और पंजाब समेत पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है। जल्द ही सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा।

इंडिया गठबंधन की सीट के बंटवारे को लेकर सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई। हालांकि सीटों के बटवारे को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है कि कौन सी पार्टी किस राज्य में कितनी सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ना चाहती है।

ईडी का चौथा नोटिस आया तो उसे भी देखेंगे

मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में दिए गए नोटिस के मामले में कहा कि यदि चौथ नोटिस आता है तो उस पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में चार जनवरी से 10 जनवरी तक 'मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद का कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत दिल्ली के 250 वार्ड को कवर करने का लक्ष्य है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story