पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत को ‘‘आम आदमी पार्टी’’ ने कहा सत्य की जीत

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत को ‘‘आम आदमी पार्टी’’ ने कहा सत्य की जीत


पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत को ‘‘आम आदमी पार्टी’’ ने कहा सत्य की जीत


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। करीब 17 महीने जेल में रहने के बाद मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर आते ही आम आदमी पार्टी जश्न में डूब गई। पार्टी मुख्यालय पर ढोल-नगाड़े बजने लगे और नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया।

मुख्यममंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है। वहीं, सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे और उनके परिवार को बधाई दी।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा हमें बार-बार प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया, लेकिन आज हमें बहुत बड़ी जीत मिली है। यह सत्य की जीत है। इस केस में कोई तथ्य या सत्यता नहीं थी, फिर भी हमारे नेताओं को जबरन जेल में रखा गया। मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में बंद रखा गया। इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाकर उनके जीवन के कीमती 17 महीने बर्बाद किए और उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि इस केस में कुछ नहीं है। देश और दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।

संजय सिंह ने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का दिल से आभार व्यक्त करते हैं और सिर झुकाकर नमन करते हैं कि लंबे इंतजार के बाद हमें आखिरकार न्याय मिला। आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया के पक्ष में आए इस कोर्ट के फैसले से पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उत्साहित है। दिल्ली और देश के नागरिक इस फैसले से खुश हैं, क्योंकि वे मानते थे कि हमारे नेताओं के साथ जोर-जबरदस्ती और अन्याय हुआ है।

इस बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि देशवासियों के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। मनीष सिसोदिया ने पूरे देश में शिक्षा का एक शानदार मॉडल प्रस्तुत किया, लेकिन एक फर्जी केस में बिना किसी तथ्य और सबूत के 17 महीनों तक इस देश की तानाशाह सरकार ने उन्हें जेल में रखा। आज सत्य की जीत हुई हैं। हम सभी लोग और पूरी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद कर रही है कि देर से ही सही, लेकिन एक सही फैसला मिला है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज पूरे देश की न्यायपालिका के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण पेश किया है। सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर जो टिप्पणियां की हैं, उससे देश की सभी हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट को यह सीखना चाहिए कि जमानत हर व्यक्ति का अधिकार है, जबकि जेल एक अपवाद मात्र है। महीनों से एजेंसियों की जांच खत्म नहीं हो पा रही है और वो अपना ट्रायल भी पूरा नहीं कर रही हैं। इन्होंने ट्रायल के नाम पर हजारों पन्नों के दस्तावेज जोड़ दिए और सैकड़ों झूठे गवाहों की सूची लगा दी। पहले ये जांच एजेंसियां कह रही थीं कि वो 6 से 8 महीने में ट्रायल खत्म कर देंगी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रायल शुरू नहीं हो पाया।

मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद सामान्य तौर पर उनके कार्य करने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को केवल चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, जबकि मनीष सिसोदिया को नियमित जमानत मिली है। क्योंकि वे इतने समय तक जेल में रहे, लेकिन आज तक उनके खिलाफ एक भी मामला साबित नहीं हुआ है। इसलिए जब तक ट्रायल चलेगी, तब तक उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता है। जमानत मिलने के बाद वे सामान्य तरीके से अपने सारे काम करेंगे।

पार्टी मुख्यालय पर ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू हुआ जश्न

पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर बाहर आते ही पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया जाने लगा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पार्टी नेता झूमने लगे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिए। पार्टी नेताओं ने मनीष सिसोदिया की जमानत को सत्य की जीत बताया और कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी जेल से रिहा होंगे। इस दौरान सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय समेत तमाम नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

मनीष सिसोदिया के घर पर ख़ुशी का माहौल

सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद उनके परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल है। करीब 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया अपने परिवार से मिलेंगे। परिवार में उनकी पत्नी व अन्य सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story