नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में नाबालिग काे पकड़ा
नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में 9 साल के मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एरिया के रहने वाले तीन लड़के डरा-धमकाकर मासूम को एक मकान की छत पर ले गए। वहां जबरन वारदात को अंजाम दिए। वारदात के बाद तीनों ने किसी को कुछ भी बताने पर मासूम को जान से मारने की धमकी दी।
किसी तरह मासूम अपने घर पहुंचा और उसने परिजनों को सारी बात बताई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार हुआ। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। बाद में 13 से 16 साल के बीच तीनों नाबालिग आरोपिताें को दबोच लिया गया।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मासूम परिवार के साथ करोल बाग के देव नगर इलाके में रहता है। मंगलवार को वह घर के पास खेल रहा था। इस बीच एरिया में ही रहने वाले तीनों आरोपी वहां पहुंचे। आरोपी पीड़ित को डरा-धमकाकर पास के एक मकान की छत पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया।
बाद में तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मासूम की काउंसलिंग करवाई। इसके बाद मासूम से मिली जानकारी के बाद तीनों लड़कों की तलाश शुरू की गई। वह अपने घरों से गायब मिले। कुछ ही घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

