मकान में लगी भीषण आग, दाे की माैत
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। शाहदरा के भोलानाथ नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान की तीसरी व चौथी मंजिल पर लगी आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की छह गाड़ियाें ने दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी थी। यह मकान मनीष गुप्ता का है। दमकल कर्मियों ने आग में झुलसे कैलाश गुप्ता (72), भगवती गुप्ता (70), मनीष गुप्ता (45), पार्थ गुप्ता (19) को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।
आग बुझाने के बाद तलाशी के दौरान शिल्पी गुप्ता (42) और प्रणव गुप्ता (16) के शव बरामद हुए। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल फर्श बाजार थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।