संदीप भारद्वाज के आत्महत्या को सांसद मनोज तिवारी ने बताया मर्डर

WhatsApp Channel Join Now
संदीप भारद्वाज के आत्महत्या को सांसद मनोज तिवारी ने बताया मर्डर


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पूरे मामले पर प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संदीप भारद्वाज की सुसाइड को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा यह बेहद दुखद है, यह आत्महत्या नहीं हत्या है।

मनोज तिवारी ने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसे में किसी और की मौत न हो जाए इसकी चिंता करना बहुत जरूरी है। तिवारी ने कहा कि वह मानते हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। संदीप भारद्वाज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे और टिकट के दावेदार थे, जिस प्रकार के प्रमाण, साक्ष्य आ रहे हैं। ये आत्महत्या नहीं लग रहा है।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि संदीप भारद्वाज को 'आप' से टिकट मिलने का भरोसा मिला था और वह आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर थे। आप ने संदीप भारद्वाज की जगह अंजली राय के बेटे को ज्यादा पैसों में टिकट बेच दिया। ऐसी स्थिति में संदीप भारद्वाज काफी आहत थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। तिवारी ने कहा कि आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के समान होता है। यह पाप आप के शीर्ष नेतृत्व ने किया है।

मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा की चिंता की है। वह चाहते है कि वो सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके विधायक पिट रहे हैं, आप कार्यकर्ता मौत के मुंह में चला गया है। ऐसे में उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Share this story