आईआरपीआरए '40 अंडर 40' के चौथे संस्करण का आयोजन 10 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now
आईआरपीआरए '40 अंडर 40' के चौथे संस्करण का आयोजन 10 जनवरी को


नई दिल्‍ली, 10 दिसंबर (हि.स)। देश के छोटे-बड़े शहरों और कस्बों आदि में कार्यरत पीआर प्रोफेशनल्स के इंडिया रीजनल पब्लिक रिलेशन्स अवॉर्ड्स (आईआरपीआरए) '40 अंडर 40' का चौथा संस्करण आगामी 10 जनवरी को वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन खुला है, जिसके नामांकन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

आईआरपीआरए '40 अंडर 40' के आयोजक पवन त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि देश के छोटे-बड़े शहरों और कस्बों आदि में कार्यरत पीआर प्रोफेशनल्स की मेहनत और प्रतिभा अक्सर छिपी रहती है लेकिन तथ्य यह है कि उनके क्रिएटिव आइडियाज़, लगातार प्रयास और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने का जज़्बा ही कम्युनिकेशन की दुनिया को आगे बढ़ाता है। इन्हीं प्रोफेशनल्स की मेहनत को मान्यता देने के लिए इंडिया रीजनल पब्लिक रिलेशन्स अवॉर्ड्स (आईआरपीआरए) '40 अंडर 40' का चौथा संस्करण 10 जनवरी को वर्चुअल रूप से आयोजित होने जा रहा है।

त्रिपाठी ने कहा कि जैसा कि पिछले संस्करणों में हुआ, इस बार भी इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के पीआर प्रोफेशनल्स को उनके समर्पण और उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन खुला है और नामांकन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। उन्‍होंने कहा क‍ि इस बार के इंडियाज रीजनल पीआर अवॉर्ड्स '40 अंडर 40' के चौथे संस्करण के लिए जूरी पैनल में देश के जाने-माने पीआर प्रोफेशनल्स, जर्नलिस्ट्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट्स शामिल हैं।

जूरी में अर्चना मुथप्पा (कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, मेंटल हेल्थ काउंसलर और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर), कविता लखानी (कम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट), ज्योत्सना दास नंदा (एवीपी- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, डीएस ग्रुप), तनमना राठ (लीड- कम्युनिकेशन्स एवं स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट, पूर्व-टेरी), स्मिता श्रीवास्तव (स्पेशल करस्पोंडेंट), कृष्मा सोलंकी (डायरेक्टर- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, पब्लिसिस ग्रुप इंडिया, आमिर इस्माइल (पूर्व अध्यक्ष, लिंटास लाइव), समीर कपूर (डायरेक्टर- एडफैक्टर्स पीआर), सीजे सिंह (कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजिस्ट, ब्रांड कंसल्टेंट और स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, शूलिनी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर), जितेन्द्र व्यास (एडिटर, नई दुनिया, इंदौर), भास्कर मजूमदार (सीनियर कम्युनिकेशन कंसल्टेंट), उज्जवल पुन्मिया (हेड- मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, एनएसडीएल), मृणाल कांती डे (वाइस प्रेसिडेंट और हेड- पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, मोबिक्विक), सुदीप पुरोकायस्तो (स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन कंसल्टेंट) और डॉ. तिलक कुमार चौधरी (मार्केटिंग और कम्युनिकेशन लीड- इंडिया, एईकॉम) जैसे अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं।

त्रिपाठी ने कहा, आईआरपीआरए '40 अंडर 40' के पहले संस्करण को देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इस प्रतिक्रिया ने ही हमारे विश्वास को और मजबूत किया और बताया कि रीजनल पीआर में कितनी ताकत है। उस सफलता को देखते हुए। ऐसे में हम चौथे संस्करण की शुरुआत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस अवॉर्ड का उद्देश्य उन नए पीआर और कम्युनिकेशन लीडर्स को सम्मानित करना है, जो क्रिएटिविटी, इनोवेशन और असर के जरिए क्षेत्रीय कहानियों को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं।

आईआरपीआरए '40 अंडर 40' में नामांकन और रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से मुफ्त हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी की उम्र कार्यक्रम की तारीख तक 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए और वे भारत में पीआर या कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का काम कर रहे हों।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story