आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 185 बच्चियों ने लिया हिस्सा

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 185 बच्चियों ने लिया हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now


आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 185 बच्चियों ने लिया हिस्सा


नई दिल्ली , 27 जनवरी (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन महिला शक्ति जन जागृति द्वारा होली कान्वेंट स्कूल विकास नगर में चल रहे 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बच्चियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान एसीपी उषा जोशी (आउटर डिस्ट्रक्टि सीएडब्ल्यू सेल ) ने बच्चों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बारे में बच्चों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ राकेश शर्मा, पूजा राजपूत, अंकित त्यागी मुख्य रूप से मौजूद रहे। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 185 बच्चियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन महिला जन जागृति संस्थान की चेयरमैन पूनम त्यागी ने किया। इस मौके पर पूनम त्यागी ने कहा कि अब तक वह 22 आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर चुकी हैं। जिसमें सैकड़ों बच्चियों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story