दो कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि

दो कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि
WhatsApp Channel Join Now


दो कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दो दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारजनों से मुलाकात की और एक-एक करोड़ रुपये के सम्मान राशि का चेक सौंपा। उन्होंने पश्चिम विहार में डॉ शीला और राजौरी गार्डन में डॉ. हरपाल सिंह के परिवारजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा। इस दौरान एरिया एसडीएम और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

मंत्री इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा उन कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बताया कि कोरोना योद्धा डॉ. शीला छोकडा दिल्ली सरकार की सावदा घेरा डिस्पेंसरी (डीएचएस) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी। सरकारी डिस्पेंसरी में मरीजों की देखभाल और चिकित्सा सेवा करते हुए डॉ. शीला छोकडा एक कुशल चिकित्सा पेशेवर के रूप में दूसरी लहर के दौरान खुद कोरोना से संक्रमित हो गईं और इसके चलते 04 मई 2021 को उनका निधन हो गया।

वही,हरपाल सिंह दिल्ली के शिवराम पार्क के मोहल्ला क्लिनिक में डीजीएचएस, दिल्ली सरकार के पैनलबद्ध डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे । क्लिनिक में मरीजों की समर्पित चिकित्सीय सेवा करते हुए डॉ. हरपाल सिंह दुर्भाग्य से स्वयं कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और 10 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story