रोहिणी में स्कूटी और कार की टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात स्कूटी और आई-20 कार की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 11 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बुद्ध विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। घायल को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान जेजे कॉलोनी, शकूरपुर निवासी सुख नंदन (35) के रूप में हुई है। वह स्कूटी से जा रहा था। हादसे के बाद आई-20 कार का चालक मौके से फरार हो गया और अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में बुद्ध विहार थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है। फरार कार चालक और दूसरे घायल व्यक्ति की तलाश के लिए जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story