युवक की हत्या में आरोपित नाबालिग पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्वी जिले के त्रिलोकपुरी इलाके में एक नाबालिग ने 40 साल के व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की अभी

पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात 12:45 बजे त्रिलोकपुरी 10 ब्लॉक के कूड़ेदान के पास एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपित की पहचान की गई और उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर उससे झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े के दौरान उसने व्यक्ति को चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में संपर्क कर मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story