दिल्ली को सहकारिता का नेशनल हब बनाएगी सरकार : रविन्द्र इन्द्राज सिंह

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली को सहकारिता का नेशनल हब बनाएगी सरकार : रविन्द्र इन्द्राज सिंह


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने मंगलवार को दिल्ली को सहकारिता का नेशनल हब बनाने की बात की। उन्होंने यह बात नाबार्ड की ओर से स्टेट एम्पोरिया काम्प्लेक्स में आयोजित सहकार हाट के शुभारंभ अवसर पर कही।

इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि देशभर के सहकारिता से जुड़े लोगों और उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली सरकार मार्केटिंग के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी।

इन्द्राज सिंह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की रीढ़ है और दिल्ली सरकार इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सहकार से समृद्धि’ संकल्प एक आन्दोलन बना और देश में सहकारिता क्षेत्र मजबूत हुआ।

रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहकारिता से जुड़े लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जब किसान, कारीगर और छोटे उद्यमी सशक्त होंगे, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ एक बड़ा उपभोक्ता बाजार है। दिल्ली से सहकारिता उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग का लाभ पूरे देश के किसानों और सहकारिता से जुड़े लोगों को मिलेगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली की हाउसिंग सोसायटीज में मॉडर्न को-ऑपरेटिव स्टोर खोले जाने की योजना है। आने वाले समय में दिल्ली में कई सहकारिता स्टोर खोले जाएंगे, जहां हैंडलूम, हस्तशिल्प, कृषि और ग्रामीण उत्पादों को उचित बाजार मिलेगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म भी विकसित करेगी, जहां सहकारिता से जुड़े लोग पंजीकरण कर अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर सकेंगे। इससे छोटे उद्यमी और वे लोग भी जुड़ पाएंगे, जो अब तक सहकारिता से दूर रहे हैं।

इन्द्राज ने बताया कि दिल्ली में 2000 से अधिक सोसायटीज हैं, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों में सोसायटीज और बैंक पूरी तरह उपेक्षा का शिकार रहे हैं। सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अब आवश्यक कानूनी संशोधनों पर कार्य किया जा रहा है। बैंकिंग स्ट्रक्चर, क्रेडिट सोसायटी और अन्य सहकारिता संस्थाओं में सुधार के लिए नाबार्ड के साथ लगातार चर्चा चल रही है, ताकि पारदर्शिता और सुविधाएं बढ़ाई जा सके।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकार हाट में देशभर से सहकारिता से जुड़े लोग दिल्ली पहुंचे हैं, जो स्वयं में सहकारिता की शक्ति और व्यापकता को दर्शाता है। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में कहा कि यह मंच किसानों, कारीगरों और सहकारिता से जुड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story