सात जुआरी गिरफ्तार, 39 हजार रुपये से अधिक की राशि जब्त
धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)।जुआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 39360 रुपये पुलिस ने जब्त कर सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।पुलिस चौकी बिरेझर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दरबा गोठान के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से ताशपत्ती व नकदी रुपये जब्त कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
गिरफ्तार जुआरियों में ईश्वर साहू 60 वर्ष ग्राम चटौद, भूपेन्द्र साहू 52 वर्ष, दिनेश कुमार 54 वर्ष, दीपक साहू 40 वर्ष चटौद, डामेश साहू 31 वर्ष ग्राम चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर, सालिक सपहा 32 वर्ष ग्राम दरबा और रतन लाल साहू 55 वर्ष ग्राम चटौद शामिल है। कई जुआरी घटना स्थल से भाग निकले।
पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। जुआरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सउनि जगदीश सोनवानी,प्रआर सोहन ध्रुव, दारा चंद्राकर, आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा, भगवानी साहू, डेमन साहू, तोशन साहू का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।