श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने बस्तर के कारसेवकों का किया सम्मान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने बस्तर के कारसेवकों का किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने बस्तर के कारसेवकों का किया सम्मान


जगदलपुर, 23 जनवरी(हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने गंगामुंडा तालाब के तट पर अयोध्या रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों का सम्मान आज मंगलवार को किया गया। जिसमें 1990-1992 में राम जन्मभूमि हेतु अयोध्या कारसेवा में जाने वाले बस्तर के कारसेवकों में पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, श्रीनिवास मिश्रा, विजय तिवारी, जगतपाल सिंह चौहान, सुशील दास, राणा घोष, अजय दास, सर्वेश्वर पांडे, गिरीश साहू को पुष्पमाला पहनाकर, राम नाम का गमछा व श्रीफल से उनका सम्मान किया गया।

कार सेवक श्रीनिवास मिश्रा ने कहा कि, राम मंदिर के लिए उनके पूर्वजों ने जो बलिदान दिया है। आज सरकार ने उनका वह सपना साकार कर दिया हैं। उन्होंने ने बस्तर से उनके साथ गये सभी कारसेवकों का स्मरण कर वहां उपस्थित लोगों को भी विस्तार से राम जन्मभूमि आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को तोडक़र हमारी संस्कृति पर हमला किया गया, तब से लेकर आज तक लाखों लोगों ने बलिदान दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भजन कीर्तन व आरती शहर के श्रद्धालुओं ने किया। गंगा मुंडा के चारों तट पर श्रीराम की प्रतिमा का पूजा अर्चना, दीप अलंकरण एवं आरती व आतिशबाजी कर प्रसाद में लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर एल. ईश्वर राव, कैलाश राठी, पवन राजपूत, लखीधर बघेल, श्रीनिवास राव मद्दी, रुपसिंग मंडावी, संजय पांडेय, रंजीत पांडे, रजनीश पाणिग्राही, हैप्पी मोग्गू, नरेन्द्र पाणिग्राही सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story