शाकम्भरी जयंती महोत्सव: धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

WhatsApp Channel Join Now
शाकम्भरी जयंती महोत्सव: धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम


धमतरी, 03 जनवरी (हि.स.)। कोसरिया पटेल मरार समाज, धमतरी नगर द्वारा शाकम्भरी जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को विविध धार्मिक, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ हुई। शनिवार को समाज की महिलाओं ने आकषर्क कलश शोभायात्रा निकाली गई।

शनिवार को पटेल समाजन भवन में विविध कार्यक्रम हुए। इसके पूर्व कलश यात्रा निकली। नगर भ्रमण पश्चात शोभायात्रा समाज भवन वापस लौटी। इसके पश्चात हवन-पूजन, अतिथि आगमन, स्वागत एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ।

उद्घाटन सत्र में भूमिपूजन के मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज संरक्षक बिशेषर पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर विजय देवांगन, सगुन पटेल एवं संजय डागौर उपस्थित रहे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि महापौर जगदीश रामू रोहरा रहे। अध्यक्षता बिशेषर पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा, महासचिव अशोक पवार, सगुन पटेल, विजय मोटवानी, नीलेश लुनिया एवं हेमंत बंजारे शामिल हुए। अतिथियों ने समाज द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्याें की सराहना की। कहा कि पटेल समाज मेहनती समाज है। इसके पूर्व शुक्रवार को पटेल समाज सभा भवन, आमापारा-जालमपुर रोड, धमतरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला, जिसमें आयुर्वेद एवं दंत चिकित्सा से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में डॉ. अंकिता राखेचा (रायपुर), डॉ. प्रीति सिन्हा, डॉ. अर्चना देवांगन (नगरी), डॉ. धर्मेंद्र सिन्हा एवं डॉ. हर्ष जैन (डेंटिस्ट) ने समाजजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया। इसी दिन युवा मंडल द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसने नगर भ्रमण कर समाज में उत्साह और जागरूकता का संदेश दिया। शाम को नगरघड़ी चौक में मां शाकम्भरी की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

महोत्सव कार्यक्रम में नील पटेल, मदन पटेल, प्रकाश पटेल, मनीष पटेल, बबला पटेल, प्रहलाद पटेल, हेमशंकर पटेल, नगर अध्यक्ष भूषण पटेल, नगर उपाध्यक्ष दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या में समामजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story