शहर के वार्डों में नगर निगम द्वारा किया जा रहा शिविर का आयोजन, लोगाें की सुनी जाएंगी समस्याएं
धमतरी, 26 जुलाई (हि.स.)।समस्याओं के निवारण के लिए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह जगत प्रभारी कार्यपालन अभियंता, सहायक नोडल अधिकारी प्रकृति जगताप सहायक अभिइ, वार्ड उप अभियंता वार्ड शिविर के प्रभारी अधिकारी होंगे।
27 जुलाई को देवांगन धर्मशाला नागदेव मंदिर के पास हटकेशर, शीतलापारा वार्ड, लालबगीचा, सुभाष नगर, 28 को पुरानी कृषि उपज मंडी सुंदरगंज वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, मकेश्वर वार्ड, नवागांव, 30 को पुरानी कृषि मंडी बठेना वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल, औद्योगिक वार्ड, 31 को सिंधी धर्मशाला भवन आमापारा वार्ड बनियापारा वार्ड मोटर स्टैंड वार्ड, एक अगस्त को सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी वार्ड में विंध्यवासिनी वार्डशिविर का आयोजन किया जा रहा है।दो अगस्त को सामुदायिक भवन नंदी चौक कोष्टापारा, महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा, तीन अगस्त को निगम कार्यालय पार्किंग स्थल सदर उत्तर वार्ड, पोस्ट ऑफिस वार्ड, पांच अगस्त को मराठा मंगल भवन सदर दक्षिण वार्ड, मराठापारा बांसपारा वार्ड, छह अगस्त को एकलव्य खेल परिषद मैदान रामपुर वार्ड, महिमा सागर, महात्मा गांधी, गोकुलपुर, सात अगस्त को इंदौर स्टेडियम भवन रामसागर पारा वार्ड, डां आंबेडकर वार्ड, नयापारा वार्ड, आठ अगस्त को हरदिहा साहू समाज भवन डाकबंगला वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, नौ अगस्त को बाबा बालकदास समाज भवन सोरिद, जोधापुर वार्ड तथा 10 अगस्त को नगर निगम हाईस्कूल रिसाईपारा पूर्व वार्ड, टिकरापारा वार्ड, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में शिविर लगेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।