लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री साय ने किया अग्रोहाधाम का लोकार्पण

लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री साय ने किया अग्रोहाधाम का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री साय ने किया अग्रोहाधाम का लोकार्पण


रायपुर/रायगढ़, 27 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बुधवार को रायगढ़ में अग्रोहाधाम का लोकार्पण कर अग्रसेन महाराज का पूजन किया। इसके पश्चात अतिथियों ने अग्रोहा धाम का अवलोकन भी किया।

अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस भवन को 6.40 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। अग्रोहाधाम सर्व समाज हेतु सामाजिक कार्यो के लिए उपलब्ध रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होगा। यह भवन मध्य भारत का सबसे विशाल सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन जिंदल रोड रायगढ में वृंदावन कालोनी के सामने स्थित है। इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ पी चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के साथ अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story