लोकसभा चुनाव : जकांछ की बैठक संपन्न, समर्थन देने सहित प्रदेश हित पर हुई चर्चा

लोकसभा चुनाव : जकांछ की बैठक संपन्न, समर्थन देने सहित प्रदेश हित पर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : जकांछ की बैठक संपन्न, समर्थन देने सहित प्रदेश हित पर हुई चर्चा


रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अध्यक्षता में सीएम हाउस के सामने नवनिर्मित जोगी निवास में संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव आए, जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ने, क्षेत्रीय दल के उम्मीदवारों सहित राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को समर्थन देने सहित छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय हित पर चर्चा की गई।

अमित जोगी ने इस पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सात सदस्य पॉलीटिकल एक्शन कमेटी का गठन किया, जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, माखन ताम्रकार, गौरव सिंह को शामिल किया गया जो पार्टी हाईकमान डॉ. रेणु जोगी को एक रिपोर्ट सौंपेंगी, जिसके बाद वे इस पर निर्णय लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story