लोकतंत्र के पर्व में ट्रांसजेंडर समुदाय ने लिया बढ़ चढकर हिस्सा
रायपुर, 07 मई (हि.स.)। राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय ने आज मंगलवार को रायपुर लोकसभा के चुनाव में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। मतदाताओं ने सुबह से ही बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी से मतदान करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र में समाज के सभी समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। इससे समानता और सामाजिकता का भाव मजबूत होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।