रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर धमतरी में भक्ति की सरिता बही
धमतरी, 31 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि के अनुसार द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर बुधवार को धमतरी के मठ मंदिर चौक में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामधुनी भजन मंडली ने लगभग दो घंटे तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।
भजन संध्या के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि द्वादशी तिथि को ही अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। तिथि के अनुसार इस पावन अवसर की द्वितीय वर्षगांठ पर अयोध्या सहित देशभर में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में धमतरी में भी यह आयोजन श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रामधुनी भजन मंडली से मुरलीधर अग्रवाल, विष्णु गिलहरे, विष्णु दयाल अग्रवाल, विजय रायपुरकर, रितेश शर्मा, महेश महावर, किशोर चारवानी, परितोष रायपुरकर, प्रियांशु नीतवानी, मनहरण गांधी, राजेश, पूर्णिमा, गरिमा साहू, सरिता, लक्ष्मी साहू, रीता धामेचा, सोनी बाधवानी, कीर्ति शाह, मुकेश रायचुरा, सुमन साहू, भारत भाई भानुशाली, लख्खू भाई भानुशाली, पीयूष राठौर, देवेंद्र मीनपाल, कपिल साहू, भारत मंगे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भजनों के माध्यम से भगवान श्रीराम के गुणगान ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और आयोजन आध्यात्मिक उल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

