रक्तदान शिविर के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एक जनवरी को होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
रक्तदान शिविर के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एक जनवरी को होगा आयोजन


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 31 दिसंबर (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। आयोजन एक जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे जांजगीर कचहरी चौक स्थित सी-मार्ट परिसर में किया जाएगा। वहीं रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

कार्यक्रम की थीम “रक्तदान करें किंतु सड़कों पर नहीं” रखी गई है। इस थीम के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं में रक्त व्यर्थ न बहे, बल्कि स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाई जाए। रक्तदान को एक महादान बताते हुए पुलिस ने कहा कि यह किसी विपत्ति या संकट में फंसे व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर सकता है।

इस बृहद रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। जांजगीर-चांपा पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करें।

सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नाबालिगों को वाहन न देने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जांजगीर-चांपा पुलिस का उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए और नागरिक सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story