भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
WhatsApp Channel Join Now
भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


रायपुर/दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत बुधवार को 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

नक्सलियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ,कमांडेट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुमार सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ के सामने सरेंडर किया है।ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों में हिड़मा ओयाम पिता बुदरू ओयाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘ए’ सेक्शन कमांडर,कुमारी सामबती ओयाम पिता पण्डरू ओयाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमांडर,गंगी मड़काम पति दुला मड़काम ककाड़ी पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष,केसू मड़काम पिता बोज्जा मड़काम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य,कमलू ओयाम पिता मंगू ओयाम हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य,सुुरेश ओयाम पिता पण्डरू ओयाम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य,आयतु कलमू हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

सन्नू ओयाम पिता हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य,मनीराम पोड़ियाम पिता कोसा पोड़ियाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य,सुखराम ताती पिता बुधरू उर्फ कोंदा ताती हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य,पाण्डू मुचाकी पिता नंदा मुचाकी हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य,बामन मुचाकी पिता देवा मुचाकी हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य,बुधराम कुंजाम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य,राजू ओयाम हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य,कुमारी हुंगी ओयाम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य,लक्ष्मण कुंजाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य,सोमलू उर्फ सोमडू ताती हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य तथा राजू लेकाम फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य शामिल हैं ।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story