बलौदाबाजार : कलेक्टर ने अधिकारी- कर्मचारियों को स्पर्धा में भाग लेने किया प्रोत्साहित
बलौदाबाजार, 13 जुलाई (हि. स.)। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में पिछले माह हुए अति संवेदनशील घटना से कलेक्ट्रेट क़े अधिकारी-कर्मचारियों की मानसिक स्थिति सामान्य अवस्था में लाने तथा एक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में कलेक्टर दीपक सोनी क़े मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यकम आयोजित किये जा रहे हैं ।
इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघ द्वारा बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन इनडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने विजेता खिलाड़ियों कों प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बैडमिंटन क़े अलावा अन्य खेल स्पर्धा का आयोजन करने तथा अधिक से अधिक अधिकारी - कर्मचारियों को भाग लेने कहा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों क़े लिए सिंगल एवं डबल बैडमिंटन प्रगियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष डबल में क्षितिज पटेल एवं उमाशंकर वर्मा विजेता व विनय मिश्रा एवं बुद्धेश्वर वर्मा रनर-अप रहे वहीं महिला सिंगल में प्रीति बंछोऱ विजेता व सृष्टि मिश्रा रनर-अप रही। जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों क़े लिए खेल स्पर्धा क़े साथ -साथ योगाभ्यास, स्वास्थ्य जाँच, मेन्टल काउंसलिंग भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, डीईओ हिमांशु भारतीय, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोऱ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।