पांच लाख रुपये की लागत से नपा कुरुद में लगाए जा रहे कैमरे

WhatsApp Channel Join Now
पांच लाख रुपये की लागत से नपा कुरुद में लगाए जा रहे कैमरे


पांच लाख रुपये की लागत से नपा कुरुद में लगाए जा रहे कैमरे


धमतरी, 16 दिसंबर (हि.स.)।नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में कुरूद नगर पालिका ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की है। अब कुरुद नगर पालिका क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। प्रथम चरण में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, नया बाजार एवं पुराना बाजार सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में 50 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले आईपी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कार्य नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के नेतृत्व में अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से संपन्न हुआ है।

नगरपालिका कुरुद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर सीमा के अंतर्गत बस स्टैंड, कारगिल चौक, तहसील चौक, नया बाजार, पुराना बाजार, पुराना बस स्टैंड, चंडी मंदिर के समीप, केनाल रोड सहित विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों और भवनों के बाहर कैमरे स्थापित किए गए हैं। लगभग 50 प्रमुख स्थानों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया गया है, जिससे नगर में आवागमन, व्यापारिक गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों की सतत निगरानी संभव हो सकेगी।

नगर के व्यापारी बंधुओं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लंबे समय से नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की जा रही थी। इस बहुप्रतीक्षित मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पिछले दिनों पीआईसी की बैठक में निर्णय लेकर लगभग पांच लाख रुपये की लागत से प्रथम चरण में इस योजना को मूर्त रूप दिया। इससे न केवल चोरी, आपराधिक घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि हमारा कुरुद शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। नगर को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में सीसीटीवी कैमरा निगरानी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत या पालिका स्तर पर सीसी कैमरा निगरानी व्यवस्था लागू नगर के लिए गर्व की बात है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story