धमतरी :श्रम अन्न सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर का सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी :श्रम अन्न सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर का सम्मान


धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)।श्रम विभाग की शासन की महत्वाकांक्षी बलिदानी वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के सफल प्रारंभ एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज श्रमिक संगठन सीटू (सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन्स) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से भेंट कर आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधियों ने बताया कि कलेक्टर की पहल से श्यामतराई सब्जी मंडी में कार्यरत श्रमिकों को मात्र पांच रुपये में पौष्टिक एवं गरम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से प्रतिदिन सैकड़ों श्रमिक, विशेषकर दूरदराज क्षेत्रों एवं अन्य जिलों से आए श्रमिक लाभान्वित हो रहे हैं। इस जनहितकारी पहल के लिए कलेक्टर तथा श्रम विभाग के पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा समान स्वरूप आभार पत्र भेंट कर कलेक्टर महोदय एवं श्रम पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। मुलाकात के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने श्यामतराई सब्जी मंडी क्षेत्र में श्रमिकों के नियमित रोजगार की व्यवस्था, तथा श्रमिक वर्ग को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि आबंटन एवं चिन्हांकन की मांग भी रखी। कलेक्टर मिश्रा ने यूनियन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक निराकरण का आश्वासन दिया तथा श्रमिक हितों से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर नंदकिशोर साहू (श्रम पदाधिकारी), मनीराम देवांगन (जिला अध्यक्ष, सीटू), समीर कुरैशी (राज्य सचिव), अशोक ध्रुव (यूनियन उपाध्यक्ष), ललिता साहू (मिड डेमिल महासचिव) सहित उकेश्वरी साहू, दुर्गा नेताम, सविता ध्रुव एवं दिनेश जागड़े उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story