धमतरी : रेलवे ने वाल प्लेट फार्म बनाने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : रेलवे ने वाल प्लेट फार्म बनाने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर


धमतरी : रेलवे ने वाल प्लेट फार्म बनाने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर


धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। धमतरी से केन्द्री तक बड़ी रेललाइन निर्माण कार्य जारी है, लेकिन धमतरी रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण के चलते वाल प्लेट फार्म निर्माण अधूरा हुआ था। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे विभाग ने यहां अतिक्रमित आठ परिवारों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया है।

रेलवे प्रशासन के अंतिम नोटिस के बाद कुछ अतिक्रमणकारियों ने खुद होकर निर्मित मकान व सामाग्री को खुद होकर हटाया। जल्द ही रेलवे स्टेशन के पास वाल प्लेट फार्म निर्माण में तेजी आएगी।

रेलवे स्टेशन धमतरी के पास बड़ी संख्या में लोगों का अतिक्रमण है। यहां छोटी रेललाइन बंद होने और बड़ी रेललाइन की घोषणा व निर्माण शुरू होने के बाद अतिक्रमण हटाने की प्रकि्रया जारी है। सर्वप्रथम वर्ष 2018 में रेलवे प्रशासन ने जेसीबी चलाकर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाया था, इसके बाद यहां कई निर्माण कार्य हुआ है। बड़ी रेललाइन के लिए धमतरी में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जहां कार्य लंबे समय से चल रहा है।

अतिक्रमण के चलते बड़ी रेललाइन के लिए वाल प्लेट फार्म निर्माण कार्य थम गया था, इस कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे प्रशासन पुन: पांच अगस्त को अतिक्रमकारियों को अंतिम नोटिस दिया और छह अगस्त को रेलवे प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, रेलवे पुलिस बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने औद्योगिक वार्ड पहुंचे।

अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से पहले ही यहां निवासरत अतिक्रमणकारी अर्जुन चौधरी, राजू चौधरी, विजय नेताम, रामचंद साहू, भानू यादव, कुंदन यादव, बाबा खान, निर्मल सिन्हा बुलडोजर चलने से पहले घरों के दीवार, कवेलू उखाड़ना शुरू कर दिया। घर के पूरे सामाग्री हटाए। शेष शौचालय, दीवार व कुछ अन्य जगहों पर रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने बुलडोजर चलाकर अंतिम कार्रवाई की। यहां जल्द ही बाउंड्रीवाल, गुड्स टर्मिनल, सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। 800 मीटर पर वाल प्लेट फार्म बनाया जाएगा। वर्ष 2025 तक बड़ी रेललाइन शुरू करने का लक्ष्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story