धमतरी : बीटक्वाईन कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश के नाम पर ठगी, आरोपित निर्मल सार्वा गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : बीटक्वाईन कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश के नाम पर ठगी, आरोपित निर्मल सार्वा गिरफ्तार


धमतरी , 19 सितंबर (हि.स.)। लोगों को बीटक्वाईन कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश करने एवं कई गुना फायदा दिलाने का झूठा आश्वासन एवं प्रलोभन देकर 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। शिकायत व रिपोर्ट पर पुलिस ने लंबे समय बाद आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने चैन सिस्टम से जिले के कई लोगों को फंसाया है। ऐसे लोग आरोपित के झांसे में आकर फंसे और अपना लाखों रुपये गंवाया है। आरोपित के झांसे में सबसे ज्यादा शिक्षक फंसे है, जो चैनल बनाकर कईयों को जोड़कर उनके लाखों रुपये चपत लगाया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भूपेश चौधरी को आरोपित निर्मल सार्वा एवं मेहताब आलम दोनों ने 22 अक्टूबर 2021 को सिमोन होटल धमतरी में औरा बीटक्वाईन नामक कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश करने पर ज्यादा फायदा दिलाने का झूठा आश्वासन एवं प्रलोभन दिया। फोन-पे और गुगल पे के माध्यम से निर्मल सार्वा के मोबाईल नंबर में उसने 10 लाख 7,000 हजार तथा मेहताब आलम के मोबाईल नंबर में आठ लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने कहने पर भूपेश चौधरी अपने स्टेट बैंक के खाता के माध्यम से दोनों को करीबन दो वर्षों तक 18 लाख 27 हजार रुपये दिया है। वहीं प्रार्थी के अन्य परिचित लोगों में भूपेन्द्र साहू, श्याम वरयानी को भी औराबीटक्वाईन कंपनी अधिक लाभ मिलेगा कह कर झांसा देकर उन लोगों से बड़ी मात्रा में रकम जमा कराया। यह रकम आज दिनांक तक पीड़ितों को प्राप्त नही हुआ है एवं आरोपित के व्दारा पैसा वापस करने के संबंध में कोई सहयोग नही किया जा रहा है। आवेदक के आवेदन पर आरोपित निर्मल सार्वा औराबीटक्वाईन कंपनी छत्तीसगढ़ हेड तथा मेहताब आलम ओराबीटक्वाईन कंपनी हेड के व्दारा जान बूझकर आवेदक को कपट पूर्वक एवं बेईमानी से क्रिप्टोकरेंसी में राशि जमा करवाने प्रलोभन देकर उत्प्रेरित करते हुए आर्थिक, मानसिक एवं ख्याति की हानि पहुंचाने पर आरोपित निर्मल सार्वा के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं पीड़ितों, गवाहों का कथन लिया गया हैै। प्रार्थी एवं अन्य पीड़ित लोगों से आरोप के मोबाईल एवं खातों में किये गये ट्रांजेक्सन का बैंक स्टेटमेंट को जब्त किया गया हैै। मामले में आरोपित का पता साजी कर आरोपित से पूछताछ किया जा रहा है, जो आरोपित निर्मल सार्वा के व्दारा अपने खातों एवं औराबीटक्वाईन कंपनी बीटीबी कंपनी का दस्तावेज पंजीयन प्रमाण पत्र आदि के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपित निर्मल सार्वा 52 वर्ष निवासी अकाशगंगा कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, उप निरीक्षक लक्ष्मी कांत शुक्ला,थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल, कोतवाली से सउनि.महेंद्र साहू, प्रआर देवेंद्र गजेन्द्र, आरक्षक डायमंड यादव,भूनेश्वर त्रिपाठी,चंदर जमदार,महेंद्र कोसरिया का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story