धमतरी : पेड़ कटाई विवाद को लेकर कातलबोड़ के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : पेड़ कटाई विवाद को लेकर कातलबोड़ के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट


धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत कातलबोड़ में शीतला मंदिर मरम्मत कार्य एवं आगामी माह प्रस्तावित मंडई मेला आयोजन को लेकर सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाले बबुल पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में आज साेमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामवासियों ने शिकायत को निराधार बताते हुए कटे हुए पेड़ों को उठाने की अनुमति देने की मांग की है।

ग्राम पंचायत कातलबोड़ के ग्रामीण सचिव सेवक राम साहू, ग्राम पटेल राम प्रसाद साहू, किशन साहू ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सीमा का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसकी जद में सड़क किनारे लगे बबुल के पेड़ आ रहे थे। इसे लेकर ग्रामीण समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग एवं वन परिक्षेत्र कुरूद से अनुमति लेने का निर्णय हुआ। चार दिसंबर 2025 को लोक निर्माण विभाग कुरुद से संपर्क करने पर यह जानकारी दी गई कि उक्त पेड़ वन विभाग के अंतर्गत आते हैं, जिसके बाद वन परिक्षेत्र कुरुद में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद वन विभाग द्वारा मौखिक रूप से 25 से 30 पेड़ काटने की सहमति दी गई थी। इसी सहमति के आधार पर लगभग 30 से 32 बबुल पेड़ काटे गए, जिसके बाद कटाई कार्य बंद करा दिया गया। इसी बीच ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा पेड़ कटाई की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसे ग्राम पंचायत ने निराधार बताया है। मामले में 14 दिसंबर 2025 को पटवारी लालजी ध्रुव द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के निर्देश के पालन में ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कर पंचनामा एवं प्रतिवेदन तैयार किया गया। ग्राम पंचायत का आरोप है कि शिकायतकर्ता गांव की धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करने वाला असामाजिक तत्व है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि शिकायत को निराधार मानते हुए कटे हुए बबुल पेड़ों को उठाने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि उससे प्राप्त राशि का उपयोग धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में किया जा सके। मांग करने वालाें में डोमन लाल, बसंत साहू, सोमनाथ तोमर, शत्रुघ्न दास, नरसिंग कंवर, रूपेश्वर कुमार, बरातु राम साहू, रमेश कुमार, टुकेश्वर साहू, रघुवर राम कंवर, बिहारी राम साहू, मिलन साहू, सोमनाथ साहू सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story