धमतरी धान खरीद : 52,560 किसानों को 594.19 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
धमतरी , 22 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं किसान हितैषी रूप से संचालित की जा रही है। जिले की 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत संचालित 100 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक पंजीकृत 1,29,380 किसानों में से 55,735 किसानों से कुल 2,66,155 मी टन धान की खरीद की जा चुकी है।
अब तक खरीद गई धान का कुल मूल्य 631.18 करोड़ रुपये है, जिसमें से 52,560 किसानों को 594.19 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। शेष किसानों को भी नियमानुसार निरंतर भुगतान किया जा रहा है, जिससे किसानों में संतोष एवं विश्वास का वातावरण बना हुआ है। 23 दिसंबर 2025 को होने वाली धान खरीद के लिए 3,207 किसानों को 14,298.04 क्विंटल धान विक्रय हेतु टोकन जारी किए गए हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू एवं व्यवस्थित बनी रहे। जिले में उपार्जित धान के शीघ्र निराकरण के लिए कस्टम मिलिंग व्यवस्था के अंतर्गत अब तक 159 राइस मिलों का पंजीयन किया गया है।
पंजीकृत राइस मिलरों द्वारा अनुबंध उपरांत 89,856.40 मे.टन धान उठाव के लिए डिलीवरी ऑर्डर जारी किए गए हैं, जिसके विरुद्ध 43,258.80 मे.टन धान का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान में उपार्जन केंद्रों में 2,22,896.20 मे.टन धान उठाव के लिए शेष है, जिसका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण अथवा परिवहन की संभावनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है।
प्रत्येक विकासखंड में राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। इन उड़नदस्ता दलों द्वारा 22 दिसंबर 2025 तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए 112 प्रकरण दर्ज किए गए हैं तथा 4,619.5 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई शासन की जीरो टालरेंस नीति और किसानों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

