धमतरी : छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी , 13 जुलाई (हि.स.)। कक्षा नवमीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोष्टापारा भगत चौक निवासी मुस्कान उर्फ माधवी 14 वर्ष कन्या स्कूल में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत थी। 12 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ घूमने गंगरेल गई हुई थी। वापस लौटने के बाद वह पढ़ाई करने लग गई। रात में जब मां ने उन्हें खाना खाने के लिए उनके कमरे में देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी स्वजनों ने पुलिस में दी। पुलिस शव को फंदा से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।